जिले में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक




एक आईना भारत
पाली सिटी,

 जिले में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक



अप्रेल पाली सिटी,जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार ने नवीन कोरोना गाइडलाइन जारी की है उसी के अनुरूप जिले में प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए गए है। जिले में प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए गए है। जिले में वर्तमान में 45 वर्ष तक के लोगों के टीकाकरण का कार्य चल रहा है उसे और अधिक गति देने के लिए धार्मिक संगठन आगे आवे साथ आमजन को नवीन कोविड़ 19 गाइडलाइन की पालना के लिए समझाईश करे। उन्होंने कहा कि जीवन को बचना हमारी पहली प्राथमिकता है। अन्य राज्यों से लोगों के आने से जिले में पिछले दिनों संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है लोग लापरवाही बरते रहे है। सरकार समय समय पर प्रोटोकाॅल लागू कर रही है परन्तु जागरूक होते हुए भी लोग लापरवाही कर रहे है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमित हाथ धोने, मास्क का उपयोग करने के साथ सैनेटाइजर का उपयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन लगाने के लिए पर्याप्त केन्द्र व स्टाफ की व्यवस्था की गई है। निर्भिक होकर पात्र लोेगों को टीकाकरण करवाना चाहिए। इस कार्य में धर्म विशेष के प्रबुद्धजन महत्ती भूमिका निभाते हुए लोगों को कोरोना प्रोटोकाॅल की पालना करने, वेक्सीनेशन कराने के बारे में जागरूक करे साथ ही धार्मिक स्थलो पर कोरोना प्रोटोकाल की पालना आवष्यक रूप से करे। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने 10 जोन बनाए जिसमें नगर निकाय पुलिस, चिकित्सा विभाग के अधिकारी तैनात किए है। प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने पर संबंधित से चालान के रूप में जुर्माना वसूल किया जाएगा। इसके साथ ही नगर निकाय व ग्रामीण क्षेत्रों में आईसी गतिविधियों के तहत मास्क बाटने, वैक्सीनेशन करने, लोगो को जागरूक करने का कार्य युद्ध स्तर पर करवाया जाएगा। 
बैठक में विधायक ज्ञानचन्द पारख, श्रीमती रेखा राकेश भाटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी उत्सव कौशल, सीईओ पी.एस. नागा, पुलिस उप अधीक्षक निशांत भारद्वाज, महेन्द्र बोहरा, सूरजनदास महाराज, भूपेन्द्रसिंह, मांगूसिंह उदावत, रफकी चैहान, मोटूभाई ने उपयोगी सुझाव दिए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी सहित विभिन्न धर्मो के व प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
और नया पुराने