शिक्षा मंत्री से राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर )के प्रदेशाध्यक्ष ने संगठन की मांगो को लेकर वार्ता की

शिक्षा मंत्री से   राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर )के प्रदेशाध्यक्ष ने संगठन की मांगो को लेकर वार्ता की
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर )के प्रदेशाउपाध्यक्ष कपूराम मीना हरियाली ने जानकारी दी की प्रदेशाध्यक्ष केशव भाई का  शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के आमंत्रण पर  सिविल लाइन जयपुर उनके आवास पर मुलाकात कर सीकर की दलित शिक्षिका  अनीता  के साथ हुए मारपीट प्रकरण ,शिक्षा विभाग में रोस्टर रजिस्टर साधारण करने  व शिक्षकों की अन्य मांगों पर सौहार्दपूर्ण वार्ता की  शिक्षा मंत्री ने केशव भाई को आश्वासन दिया अति शीघ्र संगठन की समस्त मांगों का निस्तारण करने का आश्वासन दिया और अनीता  के प्रकरण में सीकर के उच्चाधिकारियों को फोन पर निर्देश देकर केशव भाई की मध्यस्था में व इनकी देखरेख में समस्त कार्रवाई का निस्तारण करने का आदेश दिया। इस पर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष केशव भाई कच्छावा ने  शिक्षामंत्री  का आभार प्रकट किया है। माननीय शिक्षा मंत्री  ने आगे बढ़कर प्रदेशाध्यक्ष केशव भाई का स्वागत करते हुए अपने कार्यालय में ले गए। संगठन के सम्मान के
राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर प्रदेश उपाध्यक्ष कपूराराम मीना हरियाली ने शिक्षा मंत्री  का आभार प्रकट किया।
और नया पुराने