गौशाला बनाने के लिए मुलेवा के युवाओं ने उठाया बीड़ा
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
मुलेवा गॉव में एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें महंत लक्ष्मणगिरी महाराज कवराडा, महंत राजभारती महाराज धुम्बडा का सानिध्य रहा, कार्यक्रम में राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी को मनमोहित कर दिया, कार्यक्रम में गौशाला निर्माण को लेकर बोलियां लगाई गई जिसमें भामाशाह ने खूब जमकर भाग लिया, इस मौके पर जालोर विद्युत डिस्कॉम के S.C. छतरसिंह मीणा, पूर्व प्रधान नैनसिंह राजपुरोहित, भाद्राजून थाना अधिकारी जसाराम , सुरेश डूडी, मांगीलाल मीणा, मनोज सहित पुलिस स्टॉप व वलदरा सरपंच रामसिंह राठौड़,चुड़ा सरपंच चंपा देवी, पांचोटा सरपंच किरना रानी, भामाशाह तेजाराम बिश्नोई, रवि बिश्नोई, मदन सोनी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Tags
ummedpur