पुण्यतिथि पर किया रक्तदान




पुण्यतिथि पर किया रक्तदान

जयपुर/

जयपुर(निस):-छात्र नेता सुनील गोलाडा की आठवीं पुण्यतिथि पर  वीर तेजाजी मंदिर कालवाड रोड चंपापुरा में रक्तदान शिविर का आयोजन सम्पन हुआ शिविर में युवाओ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया जिसमे युवा नेता उमाशंकर ओला ने साथियो के साथ मिलकर रक्तदान किया उन्होंने बताया कि रक्तदान  करके दिल को शुकुन ओर अच्छा महसूस होता है क्योंकि हमारे रक्त से किसी की जान बचाई जा सकती है साथ ही उन्होंने सभी भाई लोगों से अपील भी कि की वह समय-समय पर रक्तदान करते रहें जिससे लोगों की जान बचाई जा सके इस मौके पर शिविर में 97 यूनिट रक्त एकत्र हुआ इस मौके पर मदन बुरी, शीशपाल बुरी, महेश सामोता, सरवन जाजड़ा, सुधीर सामोता, इंद्र चंद ओला, सुरज्ञान लाल आदि ने रक्तदान किया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook