एक अप्रैल से 45 वर्ष आयु वर्ग से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया




एक आईना भारत

 पाली, 

एक अप्रैल से 45 वर्ष आयु वर्ग से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया

अप्रैल। पाली सिटी राज्य सरकार की और से किए गए निर्णयानुसार एक अप्रैल से 45 वर्ष आयु वर्ग से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया है। इसके लिए पाली शहर समेत आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पीएचसी पर आवश्यक प्रबंध किए गए है। 
उपखण्ड अधिकारी उत्सव कौशल ने बताया कि एक अप्रैल से कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए कोई भी आम नागरिक जिसकी आयु 45 वर्ष अथवा अधिक हो वह संबंधित पीएचसी या सीएचसी पर पहुंचकर आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद वैक्सीन की डोज ले सकेगा। उन्होंने बताया कि 02 एवं 03 अप्रैल 2021 को बांगड चिकित्सालय सखी सेंटर, संचेती धर्मशाला बांगड चिकित्सालय, पाली शहर में स्थित समस्त यूपीएचसी (हाउसिंग बोर्ड, मंडिया रोड़, नाडी मोहल्ला, प्रताप नगर एवं टैगोर नगर) तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित पीएचसी (डेण्डा, खैरवा, लांबिया, गुंदोज एवं गुडा एंदला), सीएचसी मनिहारी, उप स्वास्थ्य केन्द्र (सोडावास, सोनाईमांझी, टेवाली, डरी, पडासला कलां, रूपावास) तथा समस्त राजकीय चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकारी स्तर पर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूर्णतया निःशुल्क है।
और नया पुराने