अज्ञात व्यक्ति के कारणों से लगी आग, बाड़ व सूखे चारे की कराई जली




एक आईना भारत/बम्बोर

अज्ञात व्यक्ति के  कारणों से लगी आग, बाड़ व सूखे चारे की कराई  जली

कल्याणपुर पंचायत समिति के गांव गोरों की ढाणी निवासी रुपाराम पुत्र नेनाराम चौधरी की दो कालर (सूखे चारे की कराई) आग की लपटों में जलकर स्वाहा हो गई। ग्रामीणों के अनुसार आग अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगाई गई। रुपाराम को करीब तीन चार लाख से ज्यादा कीमत का सूखा चारा जलने से नुकसान हुआ हैं। उसके पास में गायों का बाड़ा जलकर राख हो गया समय रहते पशुओं को सुरक्षित निकाल दिया गया अन्यथा और भी नुकसान हो सकता था इधर मूल की ढाणी गांव में सूखे चारे में अचानक आग लगने की सूचना गुरुवार मध्य रात्रि करीब 01 बजकर 35 मिनिट पर बालोतरा फायर ब्रिगेड को दी गई। बालोतरा से मूल की ढाणी गांव की दूरी करीब 60 किमी होने से फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच पाई। दमकल के गांव पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों द्वारा कोई सुविधा नहीं होने के कारण पूरा सारा नष्ट हो गया। इस बीच किसानों का जो नुकसान होना था वो हो गया।



Sent from vivo smartphone
और नया पुराने