अवैध बजरी परिवहन करते हुए चार डंपरों को किया जप्त
फुलेरा
फुलेरा(निस):-जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा द्वारा चलाये गए अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम हेतु विशेष अभियान के तहत फुलेरा थानाधिकारी रणजीत सिंह ने गठित टीम के साथ कार्यवाही करते हुए चार डंपरों को अवैध बजरी का परिवहन करते हुए सुबह सुरसिंहपुरा से जप्त किये जिनको थाना परिसर में जगह का अभाव होने के कारण जोबनेर पुलिस थाना में सुरक्षार्थ खड़ा करवाया गया है जिसके बाद खनन विभाग को आवश्यक कार्यवाही के लिए सूचित किया गया है
Tags
fulera