आवारा श्वानों से हिरण को बचाया
बालेसर/ जोधपुर
बालेसर क्षेत्र के गाजनावास में गुरुवार को कुतों ने हिरण को अपना शिकार बना दिया ग्रामीण अचल सिंह ने बताया कि सेवा भावी साथियों ने कुतों के चंगुल से हिरण को छुड़ाया हिरण घायल अवस्था में देख वन विभाग टीम को सूचित कर सुपुर्द किया गया इस मौके पर श्रवण सिंह रूप सिंह व ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags
balesar