विधायक राजपुरोहित की प्रेरणा से भामाशाह 10 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था।
-विधायक राजपुरोहित के नेतृत्व में कोटड़ा गांव में काढ़ा पिलाया।
एक आईना भारत
,आहोर।
ग्राम पंचायत गुड़ा बालोतान में आदर्श पीएचसी केंद्र में कोरोना महामारी का भयानक रूप देखते हुए मरीजों के लिए विधायक छगनसिंह राजपुरोहित की संवेदनशीलता से तथा उपखंड अधिकारी आहोर की उपस्थिति में भामाशाह मोहन खत्री द्वारा 10 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर आदर्श पीएचसी गुड़ा बालोतान को सुपर्द किये, इस कार्य को लेकर भामाशाह मोहन खत्री का स्वागत कर आभार जताया गया
जिसमें स्थानीय विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, एसडीएम मांसिगाराम जांगिड़,स्थानीय सरपंच दीपक कुमार, नाथूराम खत्री, वीरचंद खत्री,किशोर खत्री, खेताराम खत्री,बाबूलाल खत्री, सुरेश खत्री,पुरुषोत्तम सोनी, भाजपा एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष मिश्रीमल मेघवाल, नरेंद्रसिंह बालोत, संजय दवे, हकमाराम प्रजापत,रमेश राणा, शंकर मेघवाल ग्रामवासी मौजूद रहे और इसी प्रकार आहोर के कोटड़ा गांव में विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। साथ विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने ग्रामीणों को सरकार के निर्देशों व कोरोना गाइडलाइन का पालन इस दौरान कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुए सरपंच प्रतिनिधि किशोर सिंह, ओबीसी मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष आवड़दान चारण,आहोर भाजपा मंडल अध्यक्ष हकमाराम,खेतदान, प्रेमसिंह,नगाराम,राधेश्याम आदि कई जन मौजूद रहे।
Tags
ahore