कोरोना से लगातार हो रही जनहानि को देखते हुए 20 ट्रेक्टर लकड़ी हिन्दू सेवा मंडल को सारडा परिवार ने दान की।
पाली।
शहर में लगातार बढ़ती मृत्यु दर को देखते हुए पूर्व पार्षद जितेन्द्र व्यास की प्रेरणा से समाज सेवी मदनमोहन सारडा, महेश सारडा, हार्दिक सारडा, डाॅ.डी के सारडा ने 20 ट्रेक्टर लकडी हिन्दू सेवा मंडल को दान में दी है। सहयोग
आयुक्त बृजेश राय,नगर परिषद पाली सभापति रेखा राकेश भाटी,अधिशाषी अभियंता रामेश्वर लाल शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक प्रथम लोकेश जैन,मोहम्मद हुसैन, विष्णु कुमार सोलंकी, आनंद सिंह, सतीश शर्मा , केसू सिंह भाटी,पूर्व पार्षद मुकेश गोस्वामी ने हिन्दूसेवा मंडल पहुँचाने में सहयोग किया।
इस दौरान हिन्दू सेवा मंडल के अध्यक अर्जुन चंद मेहता,सचिव श्रीकृष्ण दायमा सहित पदाधिकारीयो ने सारडा परिवार व नगर परिषद पाली का आभार व्यक्त किया साथ ही परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना की
Tags
pali