ढारिया मैं ग्रामीणों कोरोना जागरूकता का दिया संदेश





ढारिया मैं ग्रामीणों कोरोना जागरूकता का दिया संदेश



ढारिया मे कोरोना जागरूकता के लिए किया भौपू प्रचार 

एक आईना भारत /


खरोकडा / ढारिया गांव में कोरोना संक्रमण के जागरूकता को लेकर मंगलवार को कोर कमेटी अध्यक्ष योगेशसिंह राठौड़ एवं संयोजक रामकेश मीणा ने कोरोना जागरूकता वाहन को किया रवाना। सम्पूर्ण ग्राम पंचायत ढारिया में कोरोना जागरूकता वाहन द्वारा भौपू प्रचार के माध्यम से भ्रमण कर आमजन मे जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा।इसी के साथ कोविड प्रोटोकॉल एवं लॉकडाउन की पूर्णत पालना करने का संदेश दिया बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को दो गज दूरी मास्क है जरुरी एवं घर पर रहे सुरक्षित रहने, कोरोना हारेगा जब आप घर में रहेगें 
टीकाकरण का लाभदायक है लाभ ले साथ ही एक परिवार ने कोर कमेटी की समझाइश पर विवाह समारोह स्थगित करने का निर्णय किया । इस अवसर पर अध्यक्ष कोर कमेटी ढारिया योगेशसिंह राठौड़, संयोजक रामकेश मीणा, जेट टीम के देवीलाल,रुगाराम,लालाराम, प्रकाश कुमार, किशोर कुमार, वेलाराम, ओगडराम उपस्थित रहे।
और नया पुराने