पुलिस थाना कोतवाली द्वारा अवैध पदार्थों तस्कर के विरोध कार्यवाही 550 ग्राम अफीम का दुध बरामद के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
जालौर श्यामसिंह पुलिस अधीक्षक, जिला जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमति डॉ.अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं हिम्मत चारण वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन में लक्ष्मणसिह नि0पु0 थानाधिकारी कोतवाली जालोर के नेतृत्व में सत्यदेवसिह उप निरीक्षक मय टीम द्वारा दिनांक 01-02.05.2021 की रात्री में ईत्तलानुसार गोडीजी जालोर में सरकारी स्कुल के पास दौराने नाकाबंदी पर एक व्यक्ति जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा पीछा कर रूकवा करके नाम पता पुछा तो अपना नाम सुरेन्द्र पुत्र मोडाराम जाति चौधरी उम्र 24 साल निवासी अजीतपुरा (जोगणी खेड़ा) पुलिस थाना नोसरा हाल गोडीजी जालोर होना बताया। जिसकी तलाशी ली गई तो सुरेन्द्र के कब्जे से एक प्लास्टिक कोटेड थैली में छुपाया अफीम का दुध 550 ग्राम बरामद किया गया। सुरेन्द्र को अवैध रूप से अपने कब्जे में अफीम का दूध रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। मुलजिम सुरेन्द्र के विरूद्व प्रकरण संख्या 180 दिनांक 02.05.2021 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान श्री महेन्द्र सिह उप निरीक्षक थानाधिकारी नोसरा द्वारा किया जा रहा है।
मुलजिम से अवैध अफीम के कारोबार के बारे में जांच जारी है!
मुलजिम सुरेन्द्र से अवैध अफीम के दूध जुडे गिरोह के सदस्यों व खरीद फरोक्त के बारे जानकारी जुटाई जा रही है ! मुलजिम सुरेन्द्र द्वारा उक्त अफीम के दूध को कहां खपत की जानी थी जिसके बारे में भी गहनता से जांच की जा रही है।
Tags
jalore