ऐसे भामाशाहो के प्रयासों से हारेगा कोरोना, समाज सेवा में हमेशा आगे रहे बूड़िया ने सरकार की अपील पर 560 किलो क्षमता के प्लांट की राशी का कलेक्टर को सौंपा चैक






ऐसे भामाशाहो के प्रयासों से हारेगा कोरोना, समाज सेवा में हमेशा आगे रहे बूड़िया ने सरकार की अपील पर 560 किलो क्षमता के प्लांट की राशी का कलेक्टर को सौंपा चैक


एक आईना भारत / 

कोविड मरीज़ों के लिए भामाशाह बूड़िया लगाएँगे आक्सीजन प्लांट, बूड़ीया कोरोना महामारी में कर चुकें है डेड करोड़ का आर्थिक सहयोग

जोधपुर। ज़िले सहित पुरे प्रदेश भर में Covid -19 की दूसरी लहर के से पिछले कई दिनों से ऑक्सीजन की जबरदस्त कमी महसूस की जा रही है। इस कमी को देखते हुए जोधपुर जिला कलेक्टर ने सभी जोधपुरवासियों से एक अपील जारी की थी कि भामाशाह इस मुश्किल हालात में आगे आए एवं सरकार का सहयोग करे। इसी क्रम देवेंद्र कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर  से देवेंद्र बूड़िया व आशापूर्णा ग्रूप एवं मगमोहन चैरिटबल ट्रस्ट की तरफ़ से करण सिंह उचियार्डा व समाजसेवी एवं पूर्व जिला प्रमुख हीरालाल मुंडेल ने मिलकर 560 किलो प्रतिदिन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट की राशी का चैक ज़िला कलेक्टर को सौंपा। इस आक्सीजन प्लांट में 80 सिलेंडर की क्षमता है , जिसकी लागत क़रीब 40 लाख रूपए है।   इस राशी से यहाँ सरकारी अस्पताल में एक प्लाट इंस्टाल होगा। जिससे मरीज़ों को सहायता मिलेगी। भामाशाह बूड़िया ने बताया कि हमारे अथक प्रयासों से औरंगाबाद में "nittity" एक्सिम इंडिया लिमिटेड ने आश्वासन दिया कि ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई हो सकेगी। अब जल्द ही जोधपुर में सरकारी अस्पताल में 560 किलो का नया ऑक्सीजन प्लांट लग जायेगा। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि आज जोधपुर संकट में है। जिस तरीके से एक छोटा सा प्रयास हमने किया है ,उस तरह अन्य भामाशाह भी इस विषम परिस्थिति में आगे आए और जनता की सेवा में सामाजिक सरोकारिता में अपनी अहम् भूमिका निभाए,जिससे लोगो को इस बीमारी से राहत मिल सके।
ज्ञात रहे कि बूड़िया ने इस कोरोना काल में डेढ़ करोड़ की राशि जनसेवा के लिए दी है । मुख्यमंत्री सहायता कोष में 25 लाख 51 हजार , गुढा खेजड़ली गांव में 650 जरूरतमंद परिवार को खाद्य सामग्री किट के साथ नकद राशि दी । प्रदेश के अन्य हिस्सों गंगरार , बूंदी , सीकर सांगोद , टोक में इसी तरह से जरूरतमंदों में सामग्री बांटी । साथ ही जांबा स्थित गोशाला में गायों के चारे पानी व अन्य व्यवस्थाओं के लिए 50 लाख रुपए दिए है।ठेकेदार बूड़िया ने बताया कि यह मुश्किल वक्त है । इस घड़ी में हर कोई सहयोग करेगा तो किसी न किसी की जान बचेगी और निश्चित रूप से कोरोना हारेगा।
और नया पुराने