आपणी मानवता सेवा संस्थान ने आक्सीजन प्लांट के लिए 21000 रूपए का चेक सोपा






एक आईना भारत

आपणी मानवता सेवा संस्थान ने आक्सीजन प्लांट के लिए 21000 रूपए का चेक सोपा



दांतारामगढ़। आइए हम सब मिलकर मनुष्य जाति को बचाएँ मरीजों की साँसे बचाने का प्रयत्न करें इसी क्रम में 
सीकर में जनसहयोग द्वारा लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के लिए क्षेत्र में संचालित स्वयंसेवी संस्थान आपणी मानवता सेवा संस्थान राजस्थान द्वारा जिला कलेक्टर महोदय अविचल चतुर्वेदी को संस्थान द्वारा 21000 ₹ का चेक दिया गया। इस मौके पर डीसीओ बलदेव चौधरी दिव्यांग बाबा बीएल टेलर और गोगराज जी बिजारनीया मौजूद रहे। 
संस्थान से सभी भामाशाहो से अपील की है कि इस वैश्विक महामारी में सभी अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए आगे आए।
इसके बाद संस्थान के सदस्यों ने इस वैश्विक महामारी में  कही पर भी रक्त की कमी ना रहे जिसके लिए संस्थान के सदस्यो ने एसके गवर्नमेंट हॉस्पिटल ब्लड बैंक जाकर रक्तदान किया।
और नया पुराने