एक आईना भारत
सुरेरा कस्बे में नागौर जिले की सीमा में दांतारामगढ़ थानाधिकारी हिम्मतसिंह ने किया औचक निरीक्षण
थानाधिकारी हिम्मतसिंह ने तैनात कांस्टेबल से सीमा सम्बंधित ली जानकारी
बिना काम से अनावश्यक घूम रहे वाहनों सीज किया जाये। चालान किया जाये।
। कोरोना प्रकोप बढ़ते हुए सुरेरा गाँव सीकर जिले अंतिम गाँव होने पर नागौर जिले की सीमा लगती है, नागौर जिले की सीमा लगती सीमा पर तैनात कांस्टेबल सीमा का दांतारामगढ़ थानाधिकारी हिम्मतसिंह ने औचक निरीक्षण शनिवार शाम को किया गया। तैनात कांस्टेबल से सीमा सम्बंधित जानकारी ली और कहा कि लगातार जिले की सीमा आ रहे। बिना काम से अनावश्यक घूमने वाले वाहनों सीज किया जाये।और चालान किया जाये। सीकर जिले की सीमा पर दांतारामगढ़ पुलिस थाने के एक हेंड कांस्टेबल, एक कांस्टेबल,दो होमगार्ड ड्यूटी लगाई गई है। दांतारामगढ़ पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल मेघराम ने बताया की जिले की सीमा सील की गई है दूसरे जिले से वाहन आ रहे हैं उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है जो अनुमति वाले वाहन को पूछताछ करने के बाद ही जाने दिया जा रहा है, बिना अनुमति वाले वाहनों को वापस भेजा जा रहा। मोटरसाइकिल व वाहन चालकों का बार-बार समझाइस के बाद अनावश्यक घूम रही एक मोटरसाइकिल सीज की गई। बिना मास्क के दस वाहन चालकों का चालान काटे। एक पिकअप चालान काटे। इस दौरान हैड कांस्टेबल मेघराम कॉस्टेबल सुभाष कुमार, होमगार्ड हीरालाल, सहित एक होमगार्ड ड्यूटी पर तैनात रहें।।
Tags
nagour