सामराऊ गांव में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया





एक आईना भारत

सामराऊ गांव में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया

जोधपुर ग्रामीण   सामराऊ ग्राम पंचायत में कोरोना महामारी के तेजी से फैलते चक्रवर्ती को देखते हुए सरपंच प्रतिनिधि पर्वतसिंह भाटी ने सम्पूर्ण गांव व गांव के व्यापारिक क्षेत्र मुख्य बाजार के साथ-साथ पूरे आबादी क्षेत्र में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि संपूर्ण व्यापारी व ग्रामीण बिना काम के घर से बाहर ना निकले सभी मास्क लगाए रखें सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान देवें अति आवश्यकता होने पर एक आदमी ही घर से बाहर आए तथा कोविड-19 की गाइडलइन का विशेष तौर से ध्यान रखें इस मौके पर ग्राम पंचायत सामराऊ के सरपंच श्रीमती कांता कंवर सरपंच प्रतिनिधि पर्वत सिंह भाटी सामराऊ ग्राम विकास अधिकारी मूलाराम भाकर आईदान सिंह  भाटी गजे सिंह भाटी हुकम सिंह गुलाब सिंह ओम सोनी खुशाल चंद सोनी बाबू राम मेघवाल मूल सिंह राठौड़ संतोष सिंह भाटी कालूराम माली आदि ने भाग लिया ।
और नया पुराने