*कोरोना को हराने के लिए पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा*






*कोरोना को हराने के लिए पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा*
एक आईना भारत 
आहोर 

आहोर  कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा सप्ताह अन्तर्गत चौथे दिन  आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक के आचार्यों व पूर्व छात्र परिषद् के भैयाओ की और से बुधवार को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए कोरोना महामारी से बचाव , रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कोरोना वॉरियर्स चिकित्साकर्मी , पुलिसकर्मियों ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  में क्वारंटिन व्यक्तियों को, एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर  कस्बेवासियों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया।एवम् वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया गया और बताया की  अपने अपने घर में नित्य आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर पिये जिसे कोरोना को हराकर इसके संक्रमण से बचा जा सके। इस मौके पर  प्रधानाचार्य वने सिंह उदावत, आचार्य सुरेन्द्र सिंह,योगेश व्यास,कुलदीप सिंह, कविता रावल, राधा परमार , पूर्व छात्र परिषद् सह संयोजक रमेश कुमार टेलर, पूर्व छात्र परिषद् सह प्रभारी महिपाल चौधरी, श्रवण सिंह राजपुरोहित , तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चंपालाल राठौड़ ,अशोक सिंह मांगलिया, व भंवरलाल प्रजापत मौजूद रहें ।
और नया पुराने