गाइडलाइन का उल्लंघन व बेवजह घूमने वाले 11 लोगों को किया क्वॉरेंटाइन ,




एक आईना भारत

गाइडलाइन का उल्लंघन व बेवजह घूमने वाले 11 लोगों को किया क्वॉरेंटाइन ,



कुचामन सिटी के निकटवर्ती। मारोठ कस्बे में कोरोना की जंग जीतने व प्रशासन के सहयोग के लिए परफेक्ट स्कूल के निर्देशक सांवरमल पुत्र भागीरथ राम सियाक द्वारा अपने स्कूल भवन में निशुल्क कोरन्टाइन सेंटर बनाया गया है जिसमें मंगलवार को नावा इंसिडेंट कमांडर एवं उपखंड अधिकारी ब्रहम लाल जाट के निर्देश पर मारोठ थानाधिकारी दिलीप सहल द्वारा मारोठ में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत जारी गाइडलाइन के उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई । मारोठ पुलिस द्वारा मारोठ के मुख्य बाजार  मोहल्ले व सड़कों पर बिना कारण घूमते पाए जाने पर 11 लोगों को 72 घंटे के लिए आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट आने तक परफेक्ट स्कूल भवन मैं करोंटाइन किया है। मारोठ थानाधिकारी दिलीप सहल  ने बताया कि महेंद्र पुत्र बोदुराम रेगर , गोपाल राम पुत्र गणेश राम जाट, आसिफ कुरेशी पुत्र यीशु कुरेशी ,जमील हुसैन पुत्र अब्दुल मजीद, सीताराम पुत्र भंवरलाल, मुकेश पुत्र गोपाल राव, पिंटू सोनी पुत्र ताराचंद सोनी, बाबूलाल पुत्र भंवर लाल रेगर, फिरोज पुत्र चांद खाँ ,रामकेश पुत्र मुन्ना राम खटीक, शिवकरण पुत्र भंवर लाल रेगर को मारोठ के अंबेडकर सर्किल, बस स्टैंड ,मुख्य बाजार ,भेरु कॉलोनी से पकड़ा गया जिन्हें जन अनुशासन पखवाड़े की गाइड लाइन का उल्लंघन करने के तहत 72 घंटे कोरोनटाइन किए है।
और नया पुराने