कोरोना महामारी से बचाव के लिए कस्बे में सेनेटाइजर करवाया
एक आईना भारत
चाकसू (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटखावदा में कोरोना संक्रमित केस बढ़ने के कारण सैनिटाइजर का छिड़काव शुरू करवाया। सैनिटाइजर का छिड़काव करवाते समय वार्ड के मुखिया वार्ड नंबर 11 मुकेश कुमार प्रजापति, वार्ड न.13 के शिव प्रकाश सेन, कुलदीप जंगम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड कार्यवाह, अमन जैन, रितेश कुमार जैन, शिव शंकर पारीक, राजकुमार जांगिड़ द्वारा भरपूर सहयोग से बधुवार को कोटखावदा कस्बे में प्रत्येक घर के बाहर दरवाजे, खिड़कीया, मुख्य गेट पर सैनिटाइजर का छिड़काव सैनिटाइजर मशीन द्वारा, सावधानी पूर्वक किया गया। सैनिटाइजर का छिड़काव करते हुए हर घर पर पहुंच कर लोगो को जागरूक करते हुए सभी लोगों को मुंह पर मास्क लगाने, बिना वजह बाहर नहीं निकलने का भी संदेश हर परिवार तक पहुंचाया, और प्रत्येक घर को सैनिटाइजर किया गया।
Tags
chaksu