संम्भली ट्रस्ट द्वारा अस्पताल संबंधित सामग्री भेंट



एक आईना भारत

संम्भली ट्रस्ट द्वारा अस्पताल संबंधित सामग्री भेंट

जोधपुर ग्रामीण विक्रमसिंह नाथड़ाऊ। संम्भली ट्रस्ट जोधपुर शाखा सेतरावा की तरफ से बुधवार सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेतरावा मे नेबूलाइजर मशीन 3 ईसीजी मशीन 1 ओक्सीमीटर 10 मास्क 200 फिटोस्कोप मशीन आदि सामान भेंट किया गया ट्रस्ट का ग्रामवासियों एवं अस्पताल स्टाफ ने आभार जताया सीएचसी प्रभारी डां अश्विनी उपाध्याय ने ट्रस्ट द्वारा भेट सामान को प्राप्त किया इसी प्रकार आगे भी मदद मिलती रहे ताकि लोगों को इनमशीनों से होने वाली  जांचो के लिए अब शहरी क्षेत्र मे नहीं जाना पडे इन मशीनों से ग्रामीण इलाकों मे लोगों को बहुत मदद मिलेगी इस दौरान रिषभ महेश्वरी ,कुलदीप सिंह ,मेल नर्स राणाराम , भगवानसिंह रावलसिंह खनोडी कम्प्यूटर आपरेटर रतनसिंह राठौड़ ,लैब टेक्नीशियन गिरधारी राम, कांग्रेस युवा नेता चन्द्रवीरसिंह आदि मौजूद थे।
और नया पुराने