स्व. गजेन्द्र जाखड़ की याद मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर




एक आईना भारत

स्व. गजेन्द्र जाखड़ की याद मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

जोधपुर ग्रामीण विक्रमसिंह नाथड़ाऊ। शहीद ए आजम सेवा संस्थान ओसियां के सचिव महेन्द्र डूडी ने बताया कि राजकीय पीजी महाविद्यालय ओसियां एवं राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय पूंजला, जोधपुर के  छात्र नेता भाई स्व. गजेंद्र जाखड़ के 22 वें जन्मदिन के अवसर पर कोरॉना महामारी में रक्त की कमी को देखते हुए राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडित जी की ढाणी  में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया! जिसमें 22 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ! साथ ही महादेव नैण ने अपने जन्मदिन पर किया रक्तदान! इस दौरान  डॉ. रुपेन्द्र पाल सिंह, उम्मेद अस्पताल रक्तकोष जोधपुर की टीम, मूलाराम जाखड़, प्रताप जाखड़, पप्सा भादू, जॉन चौधरी, प्रेम जी जाखड़, धर्मा सियाग, हंसराज बिरड़ा, किशन जांगू, नरपत सारण, मनोहर सारण (आर्मी), हुक्माराम,सुरेश सिवर ,जालाराम सोनी, मांगीलाल लोल, गणपत, प्रकाश जाखड़ इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद थे।
और नया पुराने