डीवाईएसपी संत ने आमजन से घर में रहें सुरक्षित रहने कि अपील
डीवाईएसपी संत ने कोरोना गाइडलाइन की पालना सख्ती से करें
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा / सरकार द्वारा घोषित महामारी के तहत रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान जारी गाइडलाइन की सख्ती से हो पालना इसलिए पाली ग्रामीण डीवाईएसपी श्रवण दास संत ने खौड, जेतपुरा, गुंदोज समेत आसपास के गांवो का दौरा कर बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने वैश्विक महामारी मे कोवीड की चैन को तोड़ने के लिए लोगों को घरों में रहने की हिदायत देते हुए, स्वअनुशासन गाइडलाइन की पालना करना जरूरी है। साथ ही उन्होंने सभी ग्रामीणों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए घर में रहने, सुरक्षित रहने की अपील की। जिससे इस भयानक महामारी से बचा जा सकता है। इस दौरान कार्यवाहक खौड चौकी प्रभारी प्रेम प्रकाश शर्मा, पुलिस बीट प्रभारी बलराम जाट, कॉन्स्टेबल शंभू राम पुनिया, कॉन्स्टेबल गफ्फार खान मौजूद रहे।
Tags
khrokda