चांगवा खौड सड़क किनारे के तिरछा बडा पेड़ दे रहा हादसों को दावत

चांगवा खौड सड़क किनारे के तिरछा बडा पेड़ दे रहा हादसों को दावत


तेज हवाओं से पेड़ गिरने से जानलेवा दुर्घटनाओं की आशंका


एक आईना भारत /

खरोकडा / चांगवा से खौड जाने वाली सडक पर इमली का बडा पेड जर्जर हो चुका है इससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है सड़क किनारे तिरछा, जर्जर, सूखा जानलेवा पेड़  हादसों को दावत दे रहा हैं। अब पेड जर्जर होने के कारण उसकी टहनियाँ एक तरफ झुक गई है जो एक बडे दुर्घटना का संकेत दे रही हैं अब इसकी बडी टहनी कब टूट जाए,कुछ नहीं कहा जा सकता है जिनके तने सड़क की ओर दिन ब दिन झुकते जा रहे हैं। पेड़ों की शाखाएं जर्जर हालत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द इसे काटकर रोड से हटाये वरना कोई बडा हादसा हो सकता है क्योंकि पेड बहुत बडा और पुराना हैं और जर्जर हालत में जो कभी भी गिर सकता है जिसको लेकर पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने एमडीएम को अवगत कराया।
और नया पुराने