विधिक सेवा द्वारा लाकडाउन व चिरंजीवी योजना की जानकारी देकर लोगो को जागरूक किया
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र बेदाना में कोविड के तहत लाकडाउन व चिरंजीवी योजना की योजना की जानकारी देकर लोगो को विधिक सेवा के पीएलवी रमेश कुमार बेदाना ने जागरूक किया । और बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के सचिव व अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा के आदेशानुसार बेदाना खुर्द में विधिक साक्षरता व जागरूकता अभियान के दौरान राशन लेने आईं महिलाओं को भारत वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की मार झेल रहा है। कोरोना वायरस महामारी के बचाव को लेकर जारी धारा 144 व लाकडाउन व सोशिल डिस्टेंसिंग की सख्ती से पालन करना है वह सभी लोगों को मास्क का अनिवार्य उपयोग करने के लिए कहा गया वहीं सामाजिक कार्यक्रमों को टालने की बात कही व बताया कि घर में रहों सुरक्षित रहों। वहीं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे बताया कि नजदीकी ई-मित्र कियोस्क पर अपना जन आधार नम्बर या जन आधार पंजीयन रसीद के माध्यम से बीमा का रजिस्ट्रेशन करवा कर बीमा का फायदा ले सकते हैं जिसमें एक साल का पांच लाख तक का बीमा किया जायेगा वहीं एक मई मजदूर दिवस से यह योजना लागू की गई है व बाल विवाह के तहत बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक अपराध है कम आयु में कि गई शादी शारीरिक व मानसिक विकास को रोक देती है व जिसकी दो साल कैद व एक लाख रुपए जुर्माना भी लगाया जा सकता है। वही बाल विवाह, कोविड -19, व चिरंजीवी योजना के टेम्पलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकता पुष्पा मीणा, आशा सहयोगिनी कमला मेघवाल, सहायिका मंजु देवी, सहित अन्य लोगों को भी जागरुक किया गया।
Tags
ummedpur