जिले में 9 टीकाकरण स्थलों पर आयोजित होगा टीकाकरण सत्र।।
टीकाकरण हेतु रजिस्ट्रेशन अनिवार्य।
जालोर, 9 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज सोमवार से जालोर जिले में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिला कलेक्टर न्रमता वृष्णि के निर्देशन में आज सोमवार से जिले में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों की टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी।
सीएमएचओ डॉ देवल ने जिले के 18 से 44 वर्ष के युवाओं, नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि जल्द से जल्द अपना रजिस्टे्रशन करवाएं और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार जल्द से जल्द टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर से हमें जैसे-जैसे वैक्सीन प्राप्त हो रही है उसका जल्द से जल्द इस्तेमाल कर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।
जिले के 9 स्थलों पर होगा टीकाकरण सत्रों का आयोजन
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा रमाशंकर भारती ने बताया की आज सोमवार को जिले में 9 स्थानों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आहोर, सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियाणा, सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीनमाल, सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सायला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांचौर, सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हाड़ेचा एवं जिला अस्पताल में टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। टीकाकरण हेतु जाने वाले युवाओं एवं नागरिकों से अपील है की टीकाकरण स्थलों पर कोविड 19 गाइडलाइन की पालना करते हुए टीकाकरण करवाए।
पंजीकरण अनिवार्य, बिना पंजीकरण नहीं लगेगा टीका
आरसीएचओ डा भारती ने बताया की 18 से 44 उम्र के युवाओं एवं नागरिकों को टीकाकरण हेतु अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है, बिना पंजीकरण के टीकाकरण नहीं हो पाएगा।
पंजीकरण हेतु गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से अपने एंड्रोयड स्र्माटफोन पर को-विन एप्लीकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल करें। ऎप खोलें और अपना मोबाइल नंबर डालें। इसे प्राप्त करने के बाद ओटीपी दर्ज करें और सत्यापित करें पर टेप करें।अब पंजीकृत पृष्ठ दिखाई देगा, जिसमें नाम, उम्र, लिंग सहित अपने व्यक्तिगत विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। रजिस्टर बटन पर टेप करें और स्वास्थ्य केंद्र का चयन करें और किसी भी उपलब्ध तारीख के लिए नियुक्ति का समय र्निधारित करें। कोविड-19 वैक्सीन के लिए खुद को सफलतार्पूवक पंजीकृत करने के लिए बुक अप्वाइंटमेंट टेप करें।
वेबसाइट पर पंजीकरण ऎसे करें
कोविन वेबसाइट खोलकर नीचे स्क्रॉल कर पिन कोड अथवा जिले का चयन कर अपने निकटतम टीकाकरण केन्द्र का पता लगाएं। रजिस्टर योरसेल्फ पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी पर टैप करें। ओटीपी र्दज करें और ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।