एक आईना भारत
पाली सिटी,
बच्चों के वार्डो में इनकी अतिरिक्त व्यवस्था बनाने के निर्देश।
मई। पाली सिटी,जिला कलक्टर अंश दीप ने कहा है कि कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बच्चों पर इसके ज्यादा असर की आशंका को देखते हुए जिले के अस्पतालों में अतिरिक्त संसाधन जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों की मातृ एवं शिशु विंग में नीकू और पीकू बेड्स की संख्या बढ़ाई जा रही है। कोविड की दूसरी लहर के दौरान जिस तरह से ऑक्सीजन और वेंटिलटर्स की आवश्यकता एकाएक बढ़ी है, उसे देखते हुए बच्चों के वार्डो में इनकी अतिरिक्त व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने इसके लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित किए जाने के साथ ही पीडियाट्रिशियन्स को इस संबंध में पर्याप्त प्रशिक्षण के निर्देश भी दिए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि महिला और शिशु चिकित्सालयों में व्यवस्था इस तरह से बनाई जाए कि आपात स्थिति में भी सामान्य प्रसूताओं को कोविड संक्रमित प्रसूताओं और बच्चों से अलग रखा जा सके। आपात स्थिति में इंस्टॉल किए गए उपकरणों का रखरखाव भी सुनिश्चित किया जाए।
Tags
pali