खोड़ गांव के जवड़ा सर्वे विभाग एसोसिएशन में दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित

खोड़ गांव के जवड़ा सर्वे विभाग एसोसिएशन में दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित



एक आईना भारत /

खरोकडा / भारतीय सर्वेक्षण विभाग जयपुर में सर्वेक्षण अधिकारी के पद पर कार्यरत मनोज जवडा ऑल इंडिया टोपोग्राफिकल एसोसिएशन में दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। भारतीय सर्वेक्षण विभाग की इस एसोसिएशन के निर्वाचन में सभी राज्यों के अधिकारियों ने भाग लिया था। यह लगातार दूसरी बार है जब मनोज जवड़ा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं । देहरादून के गंभीरसिंह महासचिव निर्वाचित हुए हैं। नवनिर्वाचित एसोसिएशन में जवड़ा के अतिरिक्त राजस्थान से संतोष कुमार शर्मा सहायक महासचिव ,प्यारेलाल उप महासचिव व के सी मीणा सहायक वित्त सचिव निर्वाचित हुए हैं। यहां गौरतलब है कि मनोज जवडा पाली जिले के खोड़ गांव के निवासी है।
और नया पुराने