* आलासन में आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण*

*  आलासन में  आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण*


एक आईना भारत / 


 अगवरी   राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय आलासन में  मौसमी बीमारियों एवं कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु नर्स कंपाउंडर पीना परमार तथा स्वयंसेवक ओम प्रकाश तथा रणजीत राजपुरोहित के द्वारा आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां से काढ़ा बनाया गया,कम्पाउंडर पीना परमार ने बताया की इस भयंकर महामारी में काढ़ा लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में रामबाण सिद्ध हो रहा है, तथा इसे लोग अपने घरों में आसानी से बना सकते हैं,काढे का सेवन बच्चों से लेकर बुड्ढे व्यक्ति तक किया जा सकता है।। समस्त युवा मंडल द्वारा घर घर जाकर समस्त ग्राम वासियों  को काढ़ा पिलाया गया तथा कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया गया। इस कार्य में समस्त युवा मंडल का सहयोग रहा इस मौके पर मांगीलाल राजपुरोहित,व्याख्याता बाबूलाल,मोहनलाल,महेन्द्र धोरावत तथा कई ग्रामीणजन मौजूद रहे।।
और नया पुराने

Column Right

Facebook