बेजुबान पंछियों को गर्मी से बचाने के लिए चलाया 'पंछी बचाओ परिंडा लगाओ अभियान'
एक आईना भारत /
अगवरी पर्यावरण सुरक्षित तो हम पहले सुरक्षित। अगवरी में
हरवर्ष की तरह माली युवा संघ मुंबई के नेतृत्व में माली युवा संगठन अगवरी ने पक्षियों के लिए भीषण गर्मी में परिण्डे की व्यवस्था की गई वह सरहानीय है युवाओं द्वारा विभिन्न जगहों पर परिंदे लगाकर लोगों से अपील की गई कि उसमें पानी डालें जिससे इस गर्मी में पानी पीकर अपना जीवन यापन कर सकें और पानी के अभाव में उसकी मृत्यु ना हो
इस मौके पर माली युवा संगठन अगवरी के अध्यक्ष मिश्रीमल माली ,केलाश ,अर्जुन, रविन्द्र मनीष ,प्रशांत,ध्रुव ,खीमाराम माली व ग्रामीण मौजूद थे।
Tags
agwari