संत गादीपति 1008 तुलसाराम महाराज पधारे हरजी
एक आईना भारत /
अगवरी के निकटवर्ती हरजी में ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति तुलसाराम महाराज पहुंचे वहां पर श्रद्धालुओं ने महाराज जी की आरती उतारी जयकारे लगाए महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद और प्रसाद वितरण किया कोरोना गाइडलाइन की पालना करने का आदेश दिया इस अवसर पर आहोर विधायक छगनसिह राजपुरोहित भीकसिंह राजपुरोहित दिनेश सिंह प्रवीण सिंह चावंडा एवं कई श्रद्धालु उपस्थित रहे
Tags
agwari