भोपालगढ़ में रक्तदान शिविर 16 जून को पोस्टर विमोचन




एक आईना भारत/बम्बोर
भोपालगढ़ में रक्तदान शिविर 16 जून को पोस्टर विमोचन

भोपालगढ़ के पूर्व सरपंच एडवोकेट स्व.लक्ष्मणराम चौधरी के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर भोपालगढ़ में 16 जून वार बुधवार को कस्बे के स्व.लक्ष्मणराम चौधरी कृषि फार्म पर विशाल रक्तदान शिविर व कोरोना महामारी के दौर में अपनी जिंदगी से खेलकर लोगो की सेवा में लगे कोरोना योद्धाओ के लिए कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

समाजसेविका व आदर्श जाट महासभा(महिला विंग) की प्रदेश अध्यक्षा  यशोदा चौधरी के नेतृत्व और रक्तवीर मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान और आदर्श हॉस्पिटल भोपालगढ़ के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर के पोस्टर व बैनर का विमोचन रामधाम खेड़ापा के उत्तराधिकारी गोविन्ददास जी शास्त्री,देवरीधाम उत्तराधिकारी रामदास जी शास्त्री और कुम्भारा धूणा महंत व भोपालगढ़ वृताधिकारी धर्मेंद्र डूकिया के कर कमलों द्वारा किया गया।

सभी धार्मिक गुरु जनों द्वारा भोपालगढ़ क्षेत्र की जनता से इस कोरोना महामारी के दौर में सभी अस्पतालों में रक्त की कमी को देखते हुए उक्त रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदान कर मानव जीवन को बचाने का आह्वान किया गया।
साथ ही रक्तदान जैसे कार्य को अति महत्व देने का संकल्प दिलाया गया।
इस दौरान समाजसेविका यशोदा चौधरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनोहर मेघवाल,छात्रसंघ उपाध्यक्ष महेंद्र मेघवाल,छात्रनेता विनोद गोलिया,रामप्रकाश सोउ,राजेन्द्र जाखड़,अनुज परिहार,महेंद्र कटारिया, दिनेश धतरवाल,राजेश बिकुन्दीया,ओमप्रकाश बिकुन्दीया,चंद्रशेखर सागर आदि उपस्थित थे।
और नया पुराने