जनता जल नलकूप यूनियन राजस्थान के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री को मुख्यकार्यकारी अधिकारी जोधपुर व जिला कलेक्टर सम्भागीय आयुक्त के मार्फत कई बार ज्ञापन भेजा आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई





एक आईना भारत

जनता जल नलकूप यूनियन राजस्थान के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री को मुख्यकार्यकारी अधिकारी जोधपुर व जिला कलेक्टर सम्भागीय आयुक्त  के मार्फत कई बार  ज्ञापन  भेजा आज  तक कोई सुनवाई नहीं हुई

जोधपुर। ग्रामीण क्षेत्र समस्त पंचायत समितियों में जनता जल योजना स्कीम के अधीन लगे पंम्प चालकों को पिछले लंबे समय से वेतन का इंतजार है कई जगह 2 सालो तो कहीं जगह ढाई सालो से भुगतान नहीं हुआ है पहले यह स्कीम 1994 राजस्थान सरकार जलदाय विभाग के पास थी फिर  पंचायती राज  2011 में पंचायती को सुपुर्द कर दी उसके बाद प्रतिदिन ₹225 के हिसाब से 5850 रुपए हर महीने की 5 तारीख को सीधे खाते में भुगतान करने का ग्रामीण पंचायती राज राजस्थान सरकार ने आदेश जारी किया आदेश क्रमांक 1296/ 20/06/2019 जारी हुआ था इस आदेश की आज तक पूरे प्रदेश भर में कहीं सुनाई नहीं हुई 30 दिनों लगातार सेवाएं देने पर मात्र 26 दिन का भुगतान हीं किया जाता है वो भी लंबे समय से इंतजार है पंम्प चालको को इस  कोरोना महामारी को देखते हुए पम्प चालकों की स्थिति नाजुक होती जा रही है लगातार अपनी ईमानदारी से कार्य करते हुए जनता जल योजना के पंम्प चालकों को कितनी कम पगार के अंदर अपना दायित्व निभा रहे हैं सरपंच पदेन सचिव के कार्यालय में भी लगातार संपर्क में रहते हैं उनका कहना है कि बजट नहीं है आखिर पंम्प चालक मायूस हो कर उदास वापस घर लोट जाता  है कई बार लिखित ज्ञापन दिऐ* सैकड़ों ज्ञापन दिया स्थिति जस की तस कोई सुनने वाला नहीं युनियन वाट सेफ ग्रुपो से जानकारी ली तो 100 से अधिक संख्या में मेसेज जिसमें फलोदी ओशीया शेरगढ़ सेखाला देचु बावड़ी बापिणी तिवरी आऊ बाप भोपालगढ़ लोहावट के अधिन ग्राम पंचायतों के में पम्प चालकों का कहना हमारा भुगतान लम्बे समय से नहीं हो रहा है वेतन में बढ़ोतरी हो स्थाईकरण हो  सरपंच पदेन सचिव का कहना बजट नहीं है बिजली का बिल भी बकाया है पिछले कई सालों से संगठन भरपूर प्रयास कर रहा हैं मुख्य मांगों को लेकर के मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री विधायक सांसद केंद्रीय मंत्री जिला कलेक्टर संभागीय आयुक्त विकास अधिकारी अन्य जनप्रतिनिधि के मार्फत से राजस्थान सरकार तक लेटर पहुंचाए जाते हैं पर पंचायती राज के आदेश की धज्जियां उड़ रही है राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के आदेश की पालना नहीं हो रही है सरकार ने भी अपने कई लेटर जारी किए   पालना नहीं हुई मुख्य मांग अलग से बजट आवंटित हो संचालन संधारण वह पम्प चालकों का भुगतान के लिए व स्थाईकरण हो नई भर्ती हो वेतन में बढ़ोतरी हो लोरीग अनलोरीग व पम्प मोटर जलने पर रिपेयरिंग ग्राम पंचायतें कुछ जगह पर काम करवाती है कुछ आना कानी करती है लिखित आदेश हो  यह मुख्य मांगे लेकर के पिछले कई समय से प्रयास कर रहे हैं और कोई सुध लेने वाला नहीं राज्य सरकार व प्रशासन में बेठे मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्पषटीकरण देवे कितने पम्प चालकों समय पर सैलेरी दी कितनों नहीं दी कितने टयुबेल बन्द है कितने चालु है सहीराम (भेड़ )जनता जल नलकूप यूनियन राजस्थान जोधपुर संभाग अध्यक्ष पंप चालक का हालात नाजुक कोराणा महामारी में कितने लंबे समय से भुगतान नहीं हो रहा है पंप चालक हालात खराब है अब आखिर जनता जल योजना के पंप चालक जाए तो कहां जाए कोई सुध लेने वाला नहीं दिखा संचालक संधारण का जिम्मा ग्राम पंचायतों का होता है पर कुछ ग्राम पंचायतों में हो रहा कुछ जगह पम्प चालकों के कह दिया जाता आप कराओ आखिर इतनी कम पगार में केसे सम्भव होता लोरीग अनलोरीग पम्प मोटर रिपेयरिंग स्टाटर इत्यादी केसे सम्भव होता राज्य सरकार से मांग है की अपना ध्यान आकर्षित करावे। 
और नया पुराने