पुलिस मित्र पद से निष्कासित करने के बावजूद भी कर रहा दुरुपयोग




एक आईना भारत/बम्बोर
पुलिस मित्र पद से निष्कासित करने के बावजूद भी कर रहा दुरुपयोग 


पुलीस मिंत्र संगठन कल्याणपुर ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव चौहान कोरना  को नवम्बर-2020 को पद से निष्कासित कर दिया था। उसके बाहजुद पद का गलत उपयोग करके लौगौ को गुमराह कर रहा है। लैटर पैड की छोटी कांपी बनाकर उसका आईडी कार्ड बनाया गया है। हालांकि उसको अभी तक आईडी कार्ड नहीं दिया गया। कल मंडली पुलिस स्टेशन से फोन आने पर पता चला कि यह फर्जी आईडी कार्ड लेकर घुम रहा है। ओर लौगौ को गुमराह कर रहा है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook