मांगलिया को बजरंग सेना प्रदेश प्रभारी गौ रक्षा की जिम्मेदारी

मांगलिया को बजरंग सेना प्रदेश प्रभारी गौ रक्षा की जिम्मेदारी 

एक आईना भारत 
आहोर 

आहोर के रेवतसिंह मांगलिया को बजरंग सेना प्रदेश प्रभारी गौ रक्षा की जिम्मेदारी मिलने पर बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने मांगलिया को साफा , श्रीफल  व माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया , इस खुसी के मौके पर मांगलिया ने  सभी का आभार व्यक्त किया ।  सभी कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । बजरंग सेना कार्यकर्ता  सुरेंद्र सिंह भाद्राजून , खेताराम सेन परबत सिंह राजावत , प्रताप देवासी , रमेश कुमार प्रजापत , रमेश कुमार हीरागर , जेमिनी व्यास हरजी , राहुल  घासी , शांतिसिंह सहित अन्य  कार्यकर्ता मौजूद थे ।
और नया पुराने