राडबर में 18 से 45 वर्ष लोगों को लगाया कोरोना वैक्सीन का टीका

राडबर  में  18 से 45  वर्ष लोगों को लगाया कोरोना वैक्सीन का टीका  

 एक आईना भारत  / 

अगवरी  / राड़बर     कोरोना महामारी से बचने के लिए और अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए   टीका लगवाना बहुत ही जरूरी है जिसको लेकर युवक-युवतियों में काफी उत्साह देखा गया एएनएम प्रमिला ने बताया कि  आज 18 से 45 वर्ष के युवक-युवतियों को टीकाकरण किया गया और साथ-साथ में लोगों को कोरोना से बचाव और   मास्क पहनने की सलाह दी गई  आपको बता दें कि उप स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत प्रमिला   कोरोना योद्धा के रूप में गांव में  अपनी सेवा और ईमानदारी और निष्ठा के साथ  कार्य कर रही है  जब भी सूचना मिलती है मरीजों की सेवा के लिए निकल पड़ती है    ए एन एम के इस कार्य की गांव के लोगों के साथ स्वास्थ्य विभाग  और सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं   मौके पर  ग्राम पंचायत के कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं कई  लोग उपस्थित रहे
और नया पुराने

Column Right

Facebook