*पूनिया की प्याऊ में कोविड 18+ टिकाकरण मे युवाओं में उत्साह ।*





एक आईना भारत/बम्बोर
*पूनिया की प्याऊ में कोविड 18+ टिकाकरण मे युवाओं में उत्साह ।*

जोधपुर कैरू पंचायत समिति के जोलियाली पूनिया की प्याऊ हॉस्पीटल में कोविड 18+ का प्रथम डोज लगा ।
दिनेश बेनीवाल बी आर ने बताया कि दिनांक 12 जून को राजकीय  हॉस्पीटल पूनिया की प्याऊ में कोविड 18 से 45 का  टीकाकरण हुआ जिसमें जोलियाली, पदमसर, हेमनगर बम्बोर, मेघलासिया के युवाओं ने बढ़चढ कर भाग लिया । डाक्टर धर्मेन्द्र पिलानिया , डाक्टर विक्रम विश्नोई, नर्स हेमलता व अन्य स्टाफ  ने सोसिअल डिस्टेंस रखते  हुवे 200 युवाओ का टिका लगाया गया।। पूर्व सरपंच मदनलाल,  चेतना मंच कैरू  अध्यक्ष शिवप्रताप विश्नोई,  गंगेश जोलियाली,   मालाराम पदमसर,  मांगीलाल हेमनगर ,  शैतानसिह बम्बोर, श्रवणसिह, भाजाराम पदमसर, विशनाराम,  श्रीराम प्रवीण , बिरबल डारा,  , भरत मेघलासिया,  सुभाष,  प्रदीप पंवार  वार्ड पंच, बन्सी हेमनगर वार्ड पंच भप्पाराम पूनिया,  सगराम विश्नोई,  सोना राम पदमसर, भजनलाल , रामाराम, कुन्दन सिंह,  रामप्रकाश बाङिया,  पूनाराम आदि अनेको गणमान्य लोगों ने ग्रामवासियो से अनुरोध किया कि सभी युवा टिका लगाये।  ओर उत्साह के साथ युवाओं ने टिका लगाया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook