विद्या मंदिर में भामाशाहों तथा पूर्व छात्र परिषद् का भी रहा सहयोग ।
एक आईना भारत
आहोर
आदर्श विद्या मंदिर माधोपुरा के प्रधानाचार्य जयंतीलाल प्रजापत द्वारा बताया गया कि आगामी सत्र के लिए बच्चों की कोरोना से सुरक्षा के लिए भामाशाह प्रकाश मुथा द्वारा 150 मास्क सेनेटाइजर भेंट किए । प्रकाश मुथा के द्वारा आगे भी कहीं जागरूकता अभियान में मास्क , सेनेटाइजर, व भोजन किट बाटने में सहयोग रहा । आदर्श विद्या मंदिर माधोपुरा के अध्यक्ष महोदय के पद पर कार्यरत होकर भरपूर विद्या मंदिर का सहयोग कर रहे हैं । इसी बीच पूर्व छात्र परिषद सह संयोजक रमेश कुमार टेलर, यशवर्धन दवे का भी सहयोग रहा ।
Tags
ahore