एक आईना भारत
पाली सिटी
जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग पाली के मार्गदर्शन में मोबाइल वैन द्वारा कोविड-19 महामारी को रोकने हेतु वैक्सीनेशन का आयोजन
पाली सिटी जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग पाली के मार्गदर्शन में मोबाइल वैन द्वारा कोविड-19 महामारी को रोकने हेतु वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया स्थानीय पार्षद अशोक शर्मा ने बताया कि वार्ड नं 52 मेन भागेश्वर रोड राधाकृष्ण मंदिर के पास व वार्ड नं 53 गोगाजी मन्दिर मणि नगर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया! मोबाइल वैन के निरीक्षण हेतु आदरणीय श्री एसडीएम साहब श्रीमान देशलदान जी चारण पधारे तथा उचित मार्गदर्शन दिया ! वार्ड वासियों को हॉस्पिटल स्टाफ तथा बीएलओ के सहयोग से लगभग 92 लोगों को कोवीशिल्ड वैक्सीन की डोज लगाई गई ! इस हेतु जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग पाली ।
Tags
pali