"कोरोना से अनाथ बच्चों को नि: शुल्क शिक्षा:-कालीरावणा"
फुलेरा(निस):-कस्बे के बिचून रोड़ स्थित अल्फा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फुलेरा के संस्था निदेशक घीसालाल कालीरावणा ने बच्चों की पढ़ाई एवं परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यालय परिसर में स्टाफ कि मीटिंग का आयोजन किया गया।कोरोना के कारण अभी राज्य सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक आंफलाईन कक्षाएं संचालित नहीं कि जा सकती, इसलिए आंफलाईन कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया गया। जिससे बच्चों कि पढ़ाई का नुक़सान न हो। इसी के साथ आंफलाईन कक्षाओ में एल.के.जी से 12वीं तक अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम की सभी संकाय:-कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं कृषि विज्ञान में प्रवेश एवं पढ़ाई कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही संस्था निदेशक घीसालाल कालीरावणा ने बताया कि कोरोना वायरस से अनाथ (माता-पिता का न होना) हुऐ बच्चों को संस्था के द्वारा नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी तथा ऐसे विद्यार्थी जो गरीब एवं प्रतिभाशाली हो संस्था के द्वारा शिक्षण-शुल्क में रियायत दी जाएगी। सभी अध्यापक बंधुओं ने बच्चों एवं अभिभावकों को आनलाइन कक्षाएं लेने के लिए प्रेरित एवं जागरूक करने का निर्णय लिया।
Tags
fulera