खरोकडा में गोवंश के अवशेष मिलने से गांव मचा हडकंप,
ऐसी घटना क्षेत्र के लिए दुखद :दुर्जनसिंह राणावत
एक आईना भारत /
खरोकडा / एक तरफ जिला प्रशासन गोकशी को लेकर सख्ती करने के दावे कर रहा है, वहीं एक बार फिर गोमांस तस्करों ने सक्रिय होकर पुलिस-प्रशासन की सख्ती को धता बता दिया। रानी पंचायत समिति के चांचोडी से सटे गांव खरोकडा में एक खेत में गोवंशीय अवशेष मिले। मौके पर पहुंचे पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि दुर्जन सिंह राणावत ,हडमतसिंह राणावत ने पुलिस को सूचित किया। जैसे ही ये खबर गांव वालो तक पहुंची हडकंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे मामले की जानकारी कर मामाजी मंदिर के पास खेत में मिले गोवंश अवशेष तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है
रविवार सुबह दुर्जनसिंह राणावत मौके पर पहुंचे तो वहां अवशेष पड़े मिले। कुछ ही देर में इसको लेकर गोकशी का शोर मच गया। ग्रामीण भी वहां आ गए। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे गुडा एंदला थानाधिकारी बिहारी लाल शर्मा व पुलिसकर्मीयों ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। पुलिस का मानना है कि गोवंश के अवशेष पुराने प्रतीत हो रहे थे। ग्रामीणों ने गोकशी पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने उनको आश्वासन देकर शांत कराया। सर्विलांस टीम की मदद से तस्करों के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा है पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि दुर्जन सिंह राणावत ने बताया कि ऐसी घटना क्षेत्र के लिए दुखद हैं इससे सौहार्द बिगडते हैं उन्होने बताया कि ऐसी घटना क्षेत्र में दुबारा ना हो इसलिए उन्होने पुलिस अधीक्षक को अवगत करा दिया है और निवेदन किया कि इस पर सख्त से सख्त कारवाई कर दोषियो को सजा दे।
Tags
khrokda