*महाराणा प्रताप की 481वी जयंती पर प्रीतम सिंह ने 481 बार सूर्य नमस्कार किया*
एक आईना भारत
उदयपुर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 481वीं जयंती पर डाकन कोटड़ा ग्राम निवासी योगाचार्य प्रीतम सिंह चूंडावत ने लाइव मंत्रोच्चारण के साथ 481 बार लगातार सूर्य नमस्कार कर विशेष अंदाज में महाराणा प्रताप को शत शत नमन किया।
सेवार्थ योग, आयुर्वेद एवम् यज्ञ संस्थान के अध्यक्ष डॉ भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रीतम सिंह चूंडावत ने पांच दिवसीय योग शिविर में प्रति दिन 101 सूर्य नमस्कार कर इस संकल्प को पूरा किया। चूंडावत योग के माध्यम से लोगो में जन जागरूकता का कार्य कर रहे हैं। चुंडावत ने सूर्य नमस्कार के महत्व को बताते हुए इसे सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास करने वाली क्रिया बताई ।
उल्लेखनीय हैं कि योगाचार्य चुण्डावत ने इससे पहले राष्ट्रीय योगा खेल में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा 108 सूर्य नमस्कार में राष्ट्रीय लेवल पर गोल्ड मेडल जीता है और 21 जून 2021 को अखिल भारतीय योग महासंघ द्वारा आयोजित महायज्ञ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी हिस्सा ले रहे हैं।
गौरतलब है कि चुंडावत ने योग की क्रांति को जन जन तक पहुंचाने के लिए अनेक निशुल्क शिविर आयोजित किये हैं।
Tags
Udaipur