मिठडी गांव से 20 दिनों पहले चुराई बाइक का अभी तक नहीं लगा सुराग

मिठडी  गांव से 20 दिनों पहले  चुराई बाइक का अभी तक नहीं लगा सुराग

 कहां गई बाइक जमीन खा गई आसमान निकल गया पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

एक आईना भारत  / 

 आहोर क्षेत्र के निकटवर्ती

मिठडी गांव में आए दिन चोरी होती रहती है परन्तु अभी तक एक भी चोरी का राजफाश नहीं हुआ है जिस कारण मिठडी समेत आसपास गावो मे चोर सक्रिय हैं और रात में चोरी को अजाम दे रहे है दिनांक 2/6/2021 को मिठडी गांव मे विजयसिंह पुत्र आसुसिह राजपुरोहित के निर्माणाधीन  मकान के बाहर मोटरसाइकिल ड्रिम योगा आर जे 16 एस जे 2803 खडी थी जिसको चोर चोरी करके ले गए जिसकी पुलिस थाना नोसरा मे एफआईआर  0032 दर्ज कराई परन्तु अभी तक  20 दिनों के बावजूद भीमोटरसाइकिल का कोई चुराग नहीं मिला पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं होने से चोरो के होसले दिनप्रतिदिन बढ रहे है और चोरीया भी बढ रही है और चोरीयो राजफाश नहीं होने से लोगों मे आक्रोश बढ रहा है  और क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बढ़ती हुई चोरियों और उस पर अंकुश नहीं लगने के कारण क्षेत्रवासियों में काफी रोष व्याप्त है क्षेत्रवासियों का कहना है के समय पर नहीं होता है तो हम जिला लेवल पर बहुत बड़ा धरना प्रदर्शन भी करेंगे
और नया पुराने