निरंजन प्रताप सिंह होंगे आहोर के नए थानाधिकारी
जालौर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल
एक आईना भारत /
जालौर सिरोही पुलिस अधीक्षक और तस्करों की सांठगांठ का मामला चर्चामें आने के बाद जालौर में भी मंगलवार को पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने फेरबदल करते हुए पुलिस लाइन जालौर से निरंजन प्रताप सिंह को आहोर में खाली पड़े पुलिस निरीक्षक के पद पर नियुक्ति दी है उससे पहले निरंजन प्रताप सिंह पुलिस लाइन में अपनी सेवाएं दे रहे थे प्राप्त जानकारी के अनुसार इनका गृह जिला सिरोही है उनकी कार्यशैली एक दबंग ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अफसर के रूप में इनकी पहचान है वैसे आहोर शांतिप्रिय इलाका है लेकिन पिछले 5 वर्षों से शराब माफिया तस्कर हत्या लूटपाट देह व्यापार की गतिविधियों को आहोर में काफी रूप से बढ़ावा मिला है उम्मीद करते हैं कि निरंजन प्रताप सिंह के कार्य ग्रहण करने के बाद एक बार फिर पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास और अपराधियों में डर पैदा हो और आहोर में अमन शांति फिर से कायम हो
Tags
jalore