गरीबों के मसीहा अभिनेता सोनू सूद के कामों की तारीफ हो रही है राजस्थान के जालौर में भी
मुंबई में जालोर की बच्ची के दिल में छेद की सर्जरी करवा कर फ्लाइट से घर भेजा ,
ले जाने के लिए भी 10 जून को एंबुलेंस भेजी थी ! मुंबई में
एक आईनाभारत /
कहते हैं जिसका कोई नहीं होता उसका ऊपर वाला होता है इसी कहावत को चरितार्थ किया है अभिनेता सोनू सूद ने
जालोर ज़िले की बेटी का इलाज होने पर पिता भगाराम माली ने अभिनेता सोनू
का आभार व्यक्त कर अपनी बेटी का नाम सोनू रखा ! सोनू सूद की मदद से सोनू के दिल का 14 जून ऑपरेशन हुआ, बच्ची सोनू को एक नया जीवन मिला है।
सोनू सूद ट्रस्ट से जुड़े जोधपुर निवासी हितेश जी जैन बच्ची को जालौर शहर के गोडेजी वाडिया घर पर लेकर रविवार को पहुंच गए हैं। सोनू सूद द्वारा किए गए इस कार्य की प्रशंसा समाजसेवियों से लेकर सभी जनप्रतिनिधियों ने अभी अभिनेता सोनू सूद का आभार व्यक्त किया है
इनका कहना
अगर गांव-गांव लेवल पर सरपंच उपखंड लेवल पर प्रधान उपखंड अधिकारी और जिला लेवल पर जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक जिला प्रमुख और भी बड़े पदों पर बैठे जनप्रतिनिधि विधायक सांसद समय-समय पर गरीब परिवारों का सहयोग करें और उन्हें प्रोत्साहित करें तो हर घर में सोनू सूद जैसे भामाशाह पैदा हो सकते हैं
रेखा कंवर राजपुरोहित अगवरी
सोशल वर्कर
Tags
jalore