परिहार ने नित्यानंद सूरीश्वर महाराज को भेंट की लॉक डाउन डायरी
लॉकडाउन डायरी कोरोनाकाल में संवेदनाओं का प्रतीक -नित्यानंद सूरी
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा / पाली जिले के खौड़ गांव के निवासी व दूरदर्शन जयपुर में कार्यक्रम निर्माता के पद पर कार्यरत वीरेन्द्र परिहार ने कोरोनाक़ाल पर आधारित अपनी पुस्तक लॉकडाउन डायरी श्रीमद विजय शांतिदूत आचार्य नित्यानंद सूरीश्वर महाराज को भेंट की। यह पुस्तक आचार्य को श्री विजयवल्लभ साधना केंद्र जैतपुरा में एक शिष्टाचार मुलाकात के दौरान भेंट की गयी। इस शिष्टाचार मुलाकात में नित्यानंद सूरीश्वर महाराज ने कहा कि वीरेन्द्र परिहार की यह पुस्तक कोरोनाक़ाल में संवेदनाओं का प्रतीक है। वीरेन्द्र परिहार दूरदर्शन जयपुर में कार्यक्रम निर्माता है और जाने माने राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक है। परिहार चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित है। इस कोरोनाक़ाल में परिहार की यह तीसरी पुस्तक है।इस अवसर पर सेवानिवृत्त संयुक्त रजिस्ट्रार सहकारिता जवाहरलाल परिहार,आदर्श बैंक मैनेजर मुकुल परिहार, आनंद सोलंकी उपस्थित रहे।
Tags
khrokda