*अभिनेत्री हिना कौसार ने ब्लैकमेलर गर्ल गैंग से सावधान रहने कि अपील*
एक आईना भारत /
मुंबई / फेसबुक और सोशल मिडिया के जरिए एक गैंग लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर उनसे पेसे ठग रही है, इस मामले में हमारे देश कि हर राज्य कि पुलिस और सायबर सैल सक्रिय हो गयी है, इस मामले में अभिनेत्री हिना कौसर ने ऐसे ब्लैकमेलर गर्ल गैंग से सावधान रहने और बचने कि सलाह दी है, हिना कौसर ने बताया कि इस तरह कि ब्लैकमेलिंग काफी तैजी से फ़ैल रही है, शातिर युवतियां पहले युवको से फेसबुक के जरिए दोस्ती कर उन्हें अपनी तरफ आकर्षित करती है, और व्टासएप नम्बर शैयर कर अश्लील वीडियो बनाकर वो विडियो सेव कर युवकों को ब्लैकमेल करती है, ऐसी गैंग से सावधान रहने कि जरूरत है
Tags
maharastra