*टीकाकरण शिविर, दिखा उत्साह युवाओं ने लगाई वैक्सिन।*
एक आईना भारत /
भूणिया आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भूणिया पर 18 से 44 वर्ष के युवाओं का कोविड टीकाकरण अभियान संपन्न हुआ मंगलवार को आयोजित टीकाकरण शिविर में युवाओं ने उत्साह से भाग लिया इसमें 18 से 44 वर्ष के कुल 150 युवकों का टीकाकरण किया गया इसके अलावा ग्राम पंचायत कोजा, ग्राम पंचायत भलीसर, ग्राम पंचायत सारणों की नाडी पर भी 45 वर्ष से अधिक वर्ग का प्रथम व द्वितीय खुराब दी गयी।
टीकाकरण हेतु बहुत ही ज्यादा उत्साह होने से टीकाकरण टीम व वैरिफिकेशन टीम के सभी सदस्यों ने बिना रूके थके दोपहर से 3 बजे पहले सम्पन्न करवा दिया गया।
इस अभियान के असवर पर डॉ महिपाल विश्नोई चिकित्सा अधिकारी प्रभारी भूणिया ने बताया कि इस कोरोना महामारी में बचाव हेतु सभी लोग अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य करवाएं
डॉ महिपाल विश्नोई नेतृत्व में
एएनएम आशा विश्नोई, आचुकी विश्नोई, गोमती, मिरगा, मेल नर्स नंदराम चौधरी, हनुमान विश्नोई, शिवलाल जांगीड़, प्रकाश विश्नोई एवं देवल चौधरी,श्रीदेवी, सोहनी, इंद्रा, मनोदरा, माडू विश्नोई व
लेब टेक्नीशियन मोटाराम चौधरी ने सत्र आयोजित किया। पर्यावरण प्रेमी भीखाराम गोदारा ने टीका लगाने के बाद कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए हमें टीकाकरण अभियान का सहयोग करना चाहिए, वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी का एकमात्र बचाव का तरिका कोविड वैक्सीन है। साथ ही PEEO जगराम सैन,सोहनलाल जाणी BLO, भीखाराम पुनिया BLO, सदराम जाणी BLO, शंकरलाला मेघवंशी नें टीकाकरण रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया। भूणिया सेक्टर के अधीनस्थ ग्राम पंचायत कोजा, भलीसर, सारणों की ढाणी में 350 लोगों को टीका लगा।
Tags
news