आहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आहोर में देह व्यापार पर अंकुश लगाने की मांग

आहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आहोर में  देह  व्यापार पर  अंकुश लगाने  की मांग

 पूर्व विधायक आहोर ने पुलिस थाना आहोर पर लगाया आरोपियों से सांठगांठ का आरोप

  एक आईना भारत / 


 आहोर के पूर्व विधायक और आहोर के युवाओं ने मिलकर बुधवार को जालौर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि कुछ दिनों पूर्व आहोर में सामुजा  रोड पर स्थित  कुए पर   दबिश देकर पुलिस थाना आहोर ने  तीन युवतियों    वह अन्य को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद युवतियों को जालौर न्यायालय में पेश किया गया था उक्त प्रकरण में पुलिस थाना आहोर द्वारा लीपापोती करके    सामान्य  कार्रवाई करके  अपराधियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि उक्त प्रकरण में एक डी के नाम के व्यक्ति का  मुख्यएजेंट के रूप में नाम सामने आ रहा है पूर्व में भी इस डीके  के नाम के व्यक्ति का नाम बहुत जगह पर आया था लेकिन पुलिस को मोटी रकम देकर उसकी कभी गिरफ्तारी नहीं होती है  पुलिस इस मामले में युवतियों के अलावा अन्य एजेंटों को भी गिरफ्तार नहीं कर रही है आहोर पुलिस इस मामले की जड़ तक पहुंचने की कोशिश नहीं कर रही है जिससे प्रकरण की निष्पक्ष जांच नहीं हो रही है  तथा  वास्तविक एजेंट खुलेआम घूम रहे हैं जिस कारण से आहोर की  नजर में सामाजिक ताना-बाना  छिन्न-भिन्न हो रहा है आहोर की संस्कृति को दूषित करने का प्रयास किया जा रहा है युवाओं में गलत लत  डाली जा रही हैं इससे पूर्व में भी आहोर के माधोपुरा में मसाज सेंटर की आड़ में देह  व्यापार किया जा रहा था जिसको लेकर भी आहोर  क़े पूर्व विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित के  नेतृत्व में में विरोध प्रदर्शन हुआ था और एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा था उपरोक्त प्रकरण में पुलिस निष्पक्ष जांच करके वास्तविक एजेंट डीके  और दूसरे एजेंटों को गिरफ्तार कर   आहोर  में देह   व्यापार की जड़ो  को समाप्त करें   जिससे आहोर  का मार्केट वेश्यावृत्ति  से मुक्त हो और आहोर  की  सामाजिक संस्कृति को दूषित होने और युवाओं को  गलत संगति में जाने से रोका जा सकता है इस प्रकार से ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष और त्वरित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है इस अवसर पर आहोर के पूर्व विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित महिपाल सिंह राजपुरोहित साकरणा   गोवर्धन सिंह साकरणा  जयंती लाल प्रजापत जितेंद्र दवे वीरेंद्र सामूजा गजेंद्र सिंह मांगलिया  आहोर  युवा फोर्स एडवोकेट   श्रवण सिंह सिसोदिया एवं कई लोग मौजूद रहे
और नया पुराने