मारवाड़ के सुभाष चौक में पानी की नई पाइप लाइन डालने का काम हुआ शुरू,घर घर पहुंचेगा पानी
मारवाड़ जंक्शन:- ग्राम पंचायत द्वारा कस्बे के सुभाष चौक मोहल्ले में कुछ गलियों में पानी की पाइप लाइन नही होने से हो रही समस्या को लेकर अब पाइप डालने का कार्य शुरु किया ।वार्डपंच सुभाष सांखला ने बताया कि काफी लम्बे समय से मोहल्लेवासियो को पानी को लेकर बड़ी समस्या बनी हुई थी यहाँ वार्ड नंबर 12 में राजपुरोहित भवन से होते हुए रेगर समाज तक पानी की पाइप लाइन ना होने की वजह से सप्लाई कम होती थी सरपंच जया नगेन्द्र सिंह गुर्जर व स्थानीय वार्डपंच सुभाष सांखला के प्रयास पर जलदाय विभाग द्वारा पहली बार नई पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू किया गया। श्रतिग्रस्त रोड को ग्राम पंचायत द्वारा दुरस्त किया जाएगा। यहाँ पाइपलाइन का कार्य शुरू होने पर मोहल्लेवासीयो ने सरपंच एव वार्डपंच का आभार जताया ।।
Tags
marwarjunction