एक आईना भारत
पाली सिटी,
समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना की खरीद 29 जून तक
जून। पाली सिटी,किसानों ने उपज बेचान के लिए पंजीयन नहीं कराया हैै, वे अभी भी पंजीयन करवाकर अपनी उपज का बेचान कर सकते हैं। सरसों एवं चना की खरीद 1 अप्रेल से आरंभ की गई थी।भारत सरकार द्वारा सरसों का समर्थन मूल्य 4650 रु. प्रति क्विंटल घोषित किया हुआ है। राज्य की विभिन्न मण्डियों में सरसों समर्थन मूल्य दर से ऊपर लगभग 7200 रु. प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। राज्य में सरसों के बाजार भाव समर्थन मूल्य दर से अधिक होने के कारण किसानों को सरसों का अधिक लाभकारी मूल्य प्राप्त हो रहा है।
उन्होंने बताया कि एक जनआधार कार्ड पर एक ही पंजीकरण मान्य होगा। एक मोबाईल नम्बर पर एक ही पंजीकरण दर्ज करवाया जा सकेगा अर्थात् प्रत्येक पंजीकरण में पृथक-पृथक मोबाइल नम्बर दर्ज होंगे, जिसमें किसान सरसों-चना के पंजीकरण दर्ज करवा सकेगा। यह भी निर्देश दिये गये कि ई-मित्र पंजीकरण से संबंधित नियमों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करें, संबंधित सभी ई-मित्र जिस क्षेत्र में किसान की कृषि भूमि है उसी तहसील के कार्य क्षेत्र में आने वाले क्रय केन्द्र का चयन कर पंजीकरण कर सकेंगें, यदि कृषक, ई-मित्र द्वारा गलत तहसील भरकर पंजीकरण कराया जाता है तो ऐसे किसानों से जिन्स क्रय करना संभव नहीं होगा। अतः किसान पंजीकरण के समय पूर्ण सावधानी बरतें।
उन्होंने बताया कि ऐसे किसान जिनकों चना विक्रय के लिए दिनांक आवंटित कर दी गई थी, परन्तु वे अपना चना विक्रय नहीं कर पाये है तो ऐसे किसानों के आवेदन प्राप्त होने पर उन्हें पुनः चना तुलाई का अवसर भी दिया जा रहा है। ऐसे किसान जिनकी चना तुलाई की दिनांक निकल गई है, वे संबंधित क्रय केन्द्र पर चना तुलाई के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत कर दे। ऐसे किसानों से राजफैड़ द्वारा नियमानुसार चना क्रय कर लिया जायेगा।
Tags
pali